छत्तीसगढ़देश विदेश

अडानी एशिया के सबसे अमीर बने, छत्तीसगढ़ का भी योगदान

रायपुर | संवाददाता: अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलयनेर्स इंडेक्स की सूची में गौतम अडानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष मुकेश अंबानी को पछाड़ दिया है.

गौतम अडानी की कुल संपत्ति 88.5 अरब डॉलर है और मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 87.9 अरब डॉलर है.

गौतम अडानी के नंबर 1 होने में छत्तीसगढ़ का भी अपना महत्वपूर्ण योगदान है.

छत्तीसगढ़ में राज्य सरकारों को आवंटित कई कोयला खदानें अडानी समूह के पास ही हैं.

राजस्थान और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने भी अपनी खदानें एमडीओ के तहत अडानी को सौंप दी है.

दिलचस्प ये है कि अपनी ही खदानों से राज्य सरकार, कोल इंडिया की तुलना में अधिक क़ीमत दे कर अडानी से कोयला लेती हैं.

समान गुणवत्ता वाला कोयला, कोल इंडिया से भी अधिक क़ीमत पर खरीदने की नीति के कारण अडानी का मुनाफ़ा तेज़ी से बढ़ा है.

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने सैकड़ों हाथियों के घर हसदेव अरण्य और उसके आसपास के इलाके में 3827 वर्ग किलोमीटर के इलाके में हाथी रिजर्व बनाने की घोषणा की थी.

लेकिन राज्य सरकार ने कोयला खदानों के आवंटन के लिए हाथी रिजर्व का दायरा केवल 1995.48 वर्ग किलोमीटर कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!