बस्तर

सुकमा में इन्सेफेलाइटिस से 1 मौत

सुकमा | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के सुकमा में जापानी बुखार ने एक बच्ची की मौत हो गई है. इसके अलावा दो बच्चों के जापानी बुखार से पीड़ित होने की भी खबर हैं. उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल जगदलपुर में भर्ती कराया गया है.

गौरतलब है कि झिरलीखुटी के लक्ष्मण तेलगा की साढ़े तीन साल की बेटी भारती को तेज बुखार के कारण मलकानगिरि के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उसकी मौत हो गई है. वहीं मलेरिया के साथ-साथ जापानी बुखार से पीड़ित 4 वर्षीय दीपक तथा 5 वर्षीय मीना को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

स्वास्थ्य विभाग ने औडिशा की सीमा से सटे 36 गांवों में लगा दिया है. 152 मरीजों के रक्त परीक्षण के लिये भेजे गये हैं. इस बात की संभावना है उनमें से कुछ को जापानी बुखार हुआ है. मलकानगिरि में पिछले दो माह में जापानी बुखार से 67 बच्चों की मौते हो चुकी है.

जिससे ओडिशा से सटे बस्तर के गांवों में दहशत का माहौल है.

संबंधित खबर-

बस्तर में इंसेफेलाइटिस का खौफ

error: Content is protected !!