छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: अधिक प्रोटीन वाला धान विकसित

रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ में अधिक प्रोटीन वाले धान के नई किस्म की खोज की गई है. रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ने सात साल की कड़ी मेहनत के बाद धान की इस नई किस्म को विकसित किया है. इससे कुपोषण के शिकार बच्चों तथा महिलाओं को विशेष मदद मिलेगी.

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के जैव प्रोद्योगिकी विभाग के प्रोफेसर गिरीश चंदेल ने कहा कि धान की इस नई किस्म में प्रोटीन तथा जस्ता की मात्रा अधिक है. यह कुपोषण से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

उन्होंने आगे कहा कि राज्य के आदिवासी समुदाय के बच्चों में कुपोषण की दर अधिक है, धान की इस नई किस्म से उन्हें मदद मिलेगी.

उल्लेखनीय है कि इस विश्वविद्यालय में 1988 से लेकर अब तक करीब 20 धान की वैराइटी निकाली गई है. जिसमें ज्यादातर एक वैराइटी से दूसरे को क्रास कराकर निकाली गई है. इसमें महामाया, पूर्णिमा, दंतेश्वरी समेत अन्य प्रमुख हैं.

error: Content is protected !!