देश विदेश

नोटबंदी से निपटने चीन से मदद मांगी

नई दिल्ली | संवाददाता: नोटबंदी से निपटने के लिये सरकार ने चीन से मदद मांगी है. 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने के 10 दिन बाद भी हालत में सुधार नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि हालत गंभीर हो रही है. देश के अधिकांश एटीएम बंद पड़े हैं. अपना पैसा पाने के लिये लोग दिन-रात जूझ रहे हैं.

सरकार के साथ सबसे बड़ा संकट ये है कि 10 महीने से नोटबंदी की योजना पर काम कर रही सरकार का एक भी क़दम ऐसा नहीं है, जो उसकी कथित तैयारी को दिखाता हो. यहां तक कि देश के दो लाख एटीएम में से केवल 18 हज़ार एटीएम ही ऐसे हैं, जहां 500 और 2000 के नोट आसानी से निकल सकें.

अब इन मुश्किलों से निपटने के लिये सरकार ने चीन से गुहार लगाई है. एटीएम में लगाये जाने वाले पूर्ज़ों की कमी से जूझ रही सरकार ने मैग्नेटिक पूर्जा और हार्डवेयर चीन से मंगाना शुरु किया है. हालांकि इन पूर्जों की हरेक एटीएम में ज़रुरत नहीं है. लेकिन जिन एटीएम में इनकी ज़रुरत है, वहां वह हार्डवेयर ही नहीं है, जो नोटों को वजन के अनुसार तौले और फिर उनकी ठीक-ठीक गणना कर के उसे एटीएम मशीन से बाहर निकाले.

One thought on “नोटबंदी से निपटने चीन से मदद मांगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!