पास-पड़ोस

‘पार्टियों को नोटबंदी से छूट क्यों’

कोलकाता | समाचार डेस्क: ममता बनर्जी ने नोटबंदी से छूट पर सवाल दागे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल किया है कि राजनीतिक दलों को नोटबंदी से छूट क्यों दी गई है. गौरतलब है कि शुक्रवार को केन्द्र सरकार की ओर से कहा गया है कि राजनीतिक दलों के खाते में 500 और 1000 के पुराने नोट जमा कराने पर आयकर नहीं लगेगा.

राजस्व सचिव ने कहा था कि राजनीतिक दलों को आयकर कानून की धारा 1961 की धारा 13-ए के तहत उऩकी आय पर छूट प्राप्त है.

काले को सफेद करने का नायाब तरीका

आय में BJP अग्रणी, CPM फिसड्डी

राजनीति में धन की दखलअंदाजी

काले धन को एक और छूट

ट्वीटर के माध्यम से गोले दागते हुये ममता बनर्जी ने कहा है, “क्या इस तरह की बात कहकर वे किसी एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं को कुछ गुप्त संदेश दे रहे हैं?”

ममता ने कहा, “यह बहुत ही दुखद है कि वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों की ओर से भ्रामक बातें सामने आ रही हैं. इस समय पर इस तरह के बयान आना दिखाता है कि इसके पीछे कोई दूसरी मंशा है.”

ममता बनर्जी का कहना है कि 500 और 100 के नोट आम आदमी के लिये अवैध हैं तो फिर राजनीतिक दलों के लिये वैध कैसे हो सकते हैं.

error: Content is protected !!