देश विदेश

इंडियन कौंसुलेट पर हमला निंदनीय- मून

संयुक्त राष्ट्र | समाचार डेस्क: यूएन महासचिव बान की-मून ने अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर स्थित इँडियन कौंसुलेट पर हुए हमले की सोमवार को निंदा की. वह हालांकि पंजाब के पठानकोठ में भारतीय वायुसेना के अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले पर टिप्पणी करने से बचे. बान की-मून के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक से दैनिक ब्रीफिंग में पठानकोट आतंकवादी हमले के बारे में पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “मेरे पास इस बारे में कहने के लिए कुछ नहीं है. मेरे पास इस बारे में कहने के लिए पर्याप्त जानकारी नहीं है.”

दुजारिक ने कहा, “कार्रवाई अभी भी चल रही है.”

उन्होंने कहा, “मजार-ए-शरीफ में हुआ हमला यकीनन एक आतंकवादी हमला है, जिसकी हम निंदा करते हैं. विशेषकर जबकि हम कह चुके हैं कि यह हमला राजनयिक ठिकाने पर हुआ है, जिसकी हिफाजत करने की जरूरत है.”

वहीं, ईरान की राजधानी तेहरान में सऊदी अरब के दूतावास पर हुए हमले की निंदा करते हुए दुजारिक ने कहा, “हमने हालिया वर्षो में विभिन्न जगहों पर राजनयिक अभियानों पर हमले होते देखे हैं. महासचिव ने इनके खिलाफ आवाज बुलंद की और इस बार भी उन्होंने यही किया.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!