देश विदेश

त्रिपुरा: 9वीं के कोर्स से गांधी हटाये गये

अगरतला | समाचार डेस्क: त्रिपुरा के 9वीं कक्षा के कोर्स से महात्मा गांधी के चेप्टर हटा दिया गया है. एक तरफ देश में ‘गांधी परिवार’ को हटाये जाने के लिये ‘भक्तगण’ आवाज़ उठा रहें हैं तो दूसरी तरफ वामपंती शासित त्रिपुरा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से संबंधित चेप्टर को हटाये जाने की खबर है.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भाजपा शासित राजस्थान में किताबों से गांधी-नेहरू पर दिए गए अध्याय को हटाया गया था. जिसके बाद काफी विवाद भी हुआ. अब इसी बीच त्रिपुरा में ये मामला सामने आ गया है.

त्रिपुरा में बच्चों को कार्ल मार्क्स के बारें में ज्यादा से ज्यादा जाने इसलिये उनसे संबंधित चैप्टर्स को सिलेबस में जोड़ा गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक इस पुस्तक में हिटलर, कार्ल मार्क्स, सोवियत क्रांति, फ्रेंच रिवॉल्यूशन और क्रिकेट के जन्म जैसे तमाम पाठ हैं. लेकिन इसमें भारत की स्वतंत्रता आंदोलन, महात्मा गांधी के बारें में कोई चैप्टर नहीं है.

वहीं इन आरोपों पर त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के अध्यक्ष मिहिर देब ने बताया कि बोर्ड ने एनसीईआरटी की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही नया सिलेबस तैयार किया है.

error: Content is protected !!