रायपुर

फिर कलेक्टर, एसपी का तबादला

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने फिर कई जिलों के कलेक्टर और एसपी बदल दिये हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में आईएएस और आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है.

राज्य सरकार ने अपर मुख्य सचिव सीके खेतान को गृह एवं जेल विभाग के साथ योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

इसी तरह अपर मुख्य सचिव आरपी मंडल गृह, जेल एवं परिवहन विभाग तथा परिवहन आयुक्त के पद से मुक्त किए गए हैं. उन्हें अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, एसआईआरडी का महानिदेशक के अलावा अपर मुख्य सचिव, वन विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई है.

जिन दूसरे आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है, वे हैं-
रेणु पिल्ले- (प्रमुख सचिव)- उच्च शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार.
मनोज कुमार पिंगुआ-(प्रमुख सचिव)- परिवहन विभाग तथा परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार.
त्रिलोक चंद्र महावर- आयुक्त बिलासपुर संभाग से सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के साथ आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा का अतिरिक्त प्रभार.
अन्बलगन पी.- विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) खनिज साधन विभाग के साथ संचालक खाद्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार.
धनंजय देवांगन- विशेष सचिव सहकारिता को पंजीयक सहकारी संस्थाएं का अतिरिक्त प्रभार.
रजत कुमार- संचालक आर्थिक एवं सांख्यिकी.
एलेक्स पाल मेनन- विशेष सचिव मंत्रालय.
बसवराजू एस.- कलेक्टर रायपुर से संयुक्त सचिव मंत्रालय.
मोहम्मद कैसर अब्दुलहक- संयुक्त सचिव ऊर्जा विभाग व एमडी बिजली वितरण कंपनी के साथ प्रबंध संचालक राज्य विपणन संघ रायपुर का अतिरिक्त प्रभार.
भोसकर विलास संदिपान- कलेक्टर कोरिया से उप सचिव वन विभाग.
राजेश सिंह राणा- संयुक्त सचिव आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के साथ संयुक्त सचिव धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार.
नीरज कुमार बंसोड- कलेक्टर जांजगीर-चांपा से संचालक आदिम जाति कल्याण विभाग के साथ प्रबंध संचालक अंत्यावसायी वित्त एवं विकास निगम एवं वक्फ सर्वे आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार.
चंद्रकांत उइके- संचालक समाज कल्याण के साथ प्रबंध संचालक राज्य निशक्तजन, वित्त एवं विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार.
भरत लाल बंजारे- विशेष सचिव वन विभाग से आयुक्त बिलासपुर संभाग.
डोमन सिंह- संयुक्त सचिव मंत्रालय से कलेक्टर कोरिया.
जनक प्रसाद ठाकुर- कलेक्टर जांजगीर-चांपा.

इसी तरह सरकार ने 10 आइपीएस अफसरों का भी तबादला कर दिया. इसमें सुकमा, बीजापुर, बिलासपुर समेत कई जिलों के एसपी प्रभावित हुए हैं.

सरकार ने सुकमा और बीजापुर में वहां के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को ही एसपी बनाया है. वहीं, दोनों जिलों के वर्तमान एसपी को बटालियन की जिम्मेदारी गई हैं.

जिन आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है, वे इस प्रकार हैं-
दीपक कुमार झा, ईओडब्ल्यू से एसपी बस्तर.
प्रशांत कुमार अग्रवाल, एआईजी पीएचक्यू एसपी बिलासपुर.
दाउलूरी श्रवण, एसपी बस्तर से एआईजी पीएचक्यू.
सदानंद कुमार, एसपी सरगुजा से ईओडब्ल्यू रायपुर.
अभिषेक मीणा, एसपी बलरामपुर से सीटीजेडब्ल्यू कॉलेज कांकेर.
आशुतोष सिंह, सेनानी प्रथम वाहिनी से एसपी सरगुजा.
शलभ कुमार सिन्हा, एएसपी सुकमा से एसपी सुकमा.
दिव्यांग कुमार पटेल, एएसपी बीजापुर से एसपी बीजापुर.
गोवर्धन सिंह ठाकुर, एसपी बीजापुर से प्रथम वाहिनी भिलाई.
डीएस मरावी, एसपी सुकमा से सेनानी 21वीं वाहिनी बालोद.

error: Content is protected !!