कलारचना

Britania Filmfare: शाहिद, कंगना जबर्दस्त अदाकार

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: ब्रिटानिया फिल्मफेयर अवार्ड ने बालीवुड में फिर से शाहिद कपूर तथा कंगना रनौत को स्थापित कर दिया है. शेक्सपियर की कहानी हेमलेट पर बनी हिन्दी फिल्म ‘हैदर’ ने शाहिद कपूर को अपनी अभिनय क्षमता दिखाने का पूरा मौका दिया तथा शाहिद ने उसी मौके के आधार पर अपना डंका बालीवुड में फिर से बजा दिया है. उल्लेखनीय है कि फिल्मफेयर अवार्ड, बालीवुड के प्रतिष्ठित आवार्डो में से एक है. वहीं, कंगना रनौत ने ‘क्वीन’ में एक आम लड़की भूमिका इस तरह से निभाई कि वह खास होकर फिल्मफेयर अवार्ड ले गई. मुंबई में शनिवार को 60वें ब्रिटानिया फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह में अभिनेता शाहिद कपूर को ‘हैदर’, जबकि कंगना रनौत को फिल्म ‘क्वीन’ में उनकी जबर्दस्त अदाकारी के लिए क्रमश: सर्वश्रेष्ठ अभिनेता व सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया. रजत कपूर की बहुप्रशंसित फिल्म ‘आंखों देखी’ ने बेस्ट फिल्म का पुरस्कार जीता. वहीं, अभिनेता संजय मिश्रा को इसी फिल्म के लिए बेस्ट मेल एक्टर के पुरस्कार से नवाजा गया. अभिनेत्री आलिया भट्ट ने फिल्म ‘हाईवे’ के लिए बेस्ट फीमेल एक्टर पुरस्कार जीता.

पुरस्कार समरोह में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की. इस दौरान अभिनेत्री तब्बू, काजोल, सलमान खान, रेखा, माधुरी दीक्षित, इलियाना डिक्रूज, दीया मिर्जा, सोनम कपूर, नेहा धूपिया, विकास बहल, श्रद्धा कपूर, सुभाष घई, विद्या बालन, अब्बास मस्तान, नरगिस फाकरी, आर. माधवन, सोनाली बेंद्रे, शाहिद कपूर, मनीषा कोईराला व पाकिस्तानी अभिनेता-गायक फवाद खान सहित अन्य स्टार ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. शनिवार को यशराज स्टूडियो में आयोजित इस ब्रिटानिया फिल्मफेयर अवार्ड उस समय बालीवुड के फैशन शो में बदल गया जब सभी अभिनेत्रियों ने एक से एक परिधान में प्रवेश किया. फर्क केवल इतना था कि वे रैंप के बजाये फिल्मफेयर अवार्ड लेने या देखने आये थे. फिल्म ‘हैदर’ को अलग-अलग कैटेगरी में पांच पुरस्कार तथा ‘क्वीन’ को छः पुरस्कार मिले. इस तरह से इस बार के ब्रिटानिया फिल्मफेयर अवार्ड में ‘क्वीन’ याने बालीवुड के ‘रानियों’ का ही जलवा रहा.

error: Content is protected !!