बाज़ार

एसबीआई ने बढ़ाईं ब्याज दरें

मुंबई | एजेंसी: रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा घोषणा से एक दिन पहले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने गुरुवार को अपनी कर्ज तथा जमा दर बढ़ा दी. ब्याज दर बढ़ने से मकान, वाहन तथा अन्य ऋण महंगा हो जाएंगे, जिससे मांग पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.

एसबीआई ने एक बयान में बताया कि आधार दर बढ़ाकर 9.8 फसदी सालाना कर दी गई है, जो पहले 9.7 फीसदी थी. नई दर गुरुवार से लागू हो गई.

बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग दर को 10 आधार अंक बढ़ाकर 14.55 फीसदी सालाना कर दिया गया, जो पहले 14.45 फीसदी थी. इन दोनों दरों के आधार पर बैंक मकान, वाहन तथा अन्य कर्ज के लिए दर निर्धारित करते हैं.

रिजर्व बैंक शुक्रवार को मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करने वाली है. जानकारों का अनुमान है कि रिजर्व बैंक मुख्य दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा.

एसबीआई ने सावधिक जमा दर भी बढ़ाई. सात से 179 दिनों वाली योजना के लिए दर बढ़ाकर 7.5 फीसदी कर दी गई, जो पहले 6.5 फीसदी थी.

एक साल से 10 साल तक की परिपक्वता अवधि वाली जमा योजना के लिए दर बढ़ाकर 9 फीसदी कर दी गई, जो पहले 8.75 फीसदी थी.

180-210 दिनों की जमा योजना के लिए दर 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.8 फीसदी कर दी गई. 211 दिनों से एक साल से कम तक की अवधि वाली योजना के लिए दर 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी कर दी गई. ये दो दर शुक्रवार से प्रभावी होंगी.

error: Content is protected !!