छत्तीसगढ़सरगुजा

छत्तीसगढ़: सरगुजा में मचा हाहाकार

अंबिकापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में नोटबंदी के कारण हाहाकार मचा दिखा. अधिकांश बैंक तय सीमा के अनुसार पैसे देने से आनाकानी कर रहें हैं. अंबिकापुर में स्टेट बैंक के अलावा अन्य बैंकों ने हाथ खड़े कर लिये हैं. ग्रामीण इलाकों में तो कई बैंकों ने लेनदेन ही बंद कर दिया है.

शुक्रवार रात को बारह बजे शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के एटीएम भरे गये थे लेकिन वे 6 घंटे के भीतर ही खाली हो गये. शुक्रवार दिनभर एटीएम से लोग खाली हाथ लौट रहे थे.

शादी के सीजन के बावजूद बाजार में खरीददारी कम हो रही है. दुकानदार पुराने नोटों को लेने से इंकार कर रहें हैं तो अपने पुराने नोटों के बदले बैंकों से नये नोट लेने में सफल भी नहीं हो पा रहे है.

सब्जी बाजार में खरीददारों की कमी के चलते सब्जी के भाव गिर गये हैं.

कुलमिलाकर 500 और 1000 के नोटबंदी के कारण सरगुजावासी नगदी की समस्या से जूझ रहें हैं.

error: Content is protected !!