एटीएम मशीन लेकर फुर्र लुटेरे
नई दिल्ली | एजेंसी: दिल्ली में अपनी तरह का अकेला लूट का मामला सामने आया है जिसमें लुटेरे एटीएम मसीन सहित गायब हो गयें हैं. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बताया कि राजधानी में लुटेरे एक एटीएम मशीन को ही ले उड़े. मंगलवार सुबह पश्चिमी दिल्ली के नरेला इलाके में एक सफाई कर्मी ने यूनियन बैंक के लुटे हुए एटीएम को देखा और पुलिस को मामले की सूचना दी.
एटीएम मशीन के साथ-साथ कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे भी गायब हैं.
पुलिस ने कहा कि एटीएम मशीन की देखभाल के लिए कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था. लुटेरों ने नगदी निकालने वाली मशीन उखाड़ने से पहले सड़क पर लगी लाइटें भी तोड़ दी थीं.