राष्ट्र

रिलायंस जियो 50 रुपये में 1 जीबी डेटा

मुंबई | समाचार डेस्क: रिलायंस जियो 50 रुपये में 1 जीबी डेटा देगा. इसका दावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरुवार को मुंबई में की. उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो की 4जी सेवा आम लोगों के लिये 5 सितंबर से शुरु हो जायेगी. उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि लोग अब ‘डेटा गीरी’ करें.

मुकेश अंबानी ने कहा, “जियो 4जी पर एक जीबी डेटा की कीमत 50 रुपये होगी. आप जितना अधिक डेटा आप खर्च करेंगे, उतने ही उसकी दर घटती जाएगी.”

उन्होंने कहा कि इंटरनेट डेटा की यह क़ीमत दुनिया में सबसे कम है. उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेजों में जियो वाई-फाई की सुविधा मुफ़्त में दी जायेगी.

रिलायंस जियो 4जी की शुरुआत करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि उन्होंने अपनी टीम को लक्ष्य दिया है कि कम से कम समय में 10 करोड़ उपभोक्ता बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनायें.

रिलायंस जियो से अन्य सुविधायें-

1. किसी भी नेटवर्क पर वाइस बिल्कुल फ्री.
2. सिर्फ 5 पैसे प्रति एमबी डाटा चार्ज, दुनिया में सबसे सस्ता.
3. सिर्फ 2999 रुपए में 4जी जियो फोन.
4. सिर्फ 1999 रुपए में 4जी जियो इंटरनेट रॉउटर.
5. देश भर में रोमिंग बिल्कुल फ्री.
6. किसी भी त्योहार पर एसएमएस का कोई चार्ज नहीं लगेगा.
7. आधार नंबर से मात्र 15 मिनट में एक्टिव होगा जियो का कनेक्शन.
8. रात में अनलिमिटेड LTE डाटा.
9. 300 लाइव टीवी चैनल्स और 6 हजार मूवीज़ फ्री.
10. पूरे देश में रिलायंस जियो के 10 लाख WiFi ज़ोन होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!