खेल पुरस्कार विजेता मुफ्त में करेंगे यात्रा
नई दिल्ली. रेल मंत्री पवन बंसल ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देते हुए घोषणा की है कि राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार और ध्यानचंद पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों को मुफ्त रेल यात्रा की सुविधा मिलेगी. यह सुविधा प्रथम और द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित यात्रा के लिए उपलब्ध रहेगी.
पवन कुमार बंसल ने लोकसभा में कहा कि ओलंपिक पदक विजेताओं एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेताओं को मिलने वाले मुफ्त पास अब अर्जुन पुरस्कार विजेताओं की भांति राजधानी और शताब्दी गाड़ियों में यात्रा के लिए मान्य होंगे