9 रुपये किलो प्याज
नई दिल्ली । एजेंसी: कितना अच्छा हो यदि इस महंगाई में प्याज सस्ता हो जाये. आपका यह सपना साकार कर रही है एक वेबसाइट. अब प्याज 9 रुपये प्रतिकिलो घर बैठे ही मिलेगा. मगर शर्त ये है कि एक घर में सिर्फ एक ही किलो प्याज डिलीवर होगा वह भी दस दिनों में एक बार.
पर्याप्त न होने के बावजूद यह खबर राहत देने वाली तो अवश्य है. ग्रुपऑन.कॉम नामक शॉपिंग वेबसाइट 9 रुपए प्रति किलो पर प्याज बेच रही है. कंपनी अगले सात दिनों तक देश के 78 शहरों में कंपनी 9 रुपये के हिसाब से प्याज बेचेगी. हर दिन तीन हजार किलो प्याज बेचने के लिए रखा जाएगा.
गौरतलब है कि ग्रुप ऑन इंडिया नाम की यह शॉपिंग वेबसाइट स्थानीय सेवाओं और चीजों पर दिन की बेस्ट डील देती है.
ई कॉमर्स मार्केट के जानकार कहते हैं कि इस दाम पर प्याज बेचने से ग्रूपॉन को कुछ घाटा तो सहना तो होगा लेकिन इससे वेबसाइट का काफी प्रचार-प्रसार हो जाएगा इसीलिए इससे होने वाले फायदे को देखते हुए ये ग्रुपॉन की बहुत समझदारी भरा ऑफर है.