ओलम्पिक मशाल की यात्रा शुरु
मास्को | एजेंसी: रूसी राष्ट्रपति कार्यालय पर रविवार को हुए भव्य समारोह के एक दिन बाद सोमवार को मास्को से ओलम्पिक मशाल की 123 दिन तक चलने वाली यात्रा शुरू हो गई. मास्को के मेयर सर्जेई सोबियानिन ने रेड स्क्वायर पर मशाल प्रज्ज्वलित की और उसकी पहली वाहक एनस्तासिया डेविडोवा को प्रदान की. डेविडोवा तैराकी में पांच बार ओलम्पिक विजेता रह चुकी हैं.
सोबियानिन ने बताया कि ओलम्पिक मशाल की यात्रा की शुरुआत अगले वर्ष फरवरी में सोची में होने वाले 22वें ओलम्पिक खेल आयोजन की तैयारियों अंतिम चरण को दर्शाती है.
इस अवसर पर डेविडोवा ने कहा कि उन्हें ओलम्पिक मशाल की पहली वाहक बनने का गौरव हासिल हुआ है. डेविडोवा ने लोगों से स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य के लिए अधिक से अधिक संख्या में खेलों में हिस्सेदारी करने का आह्वान भी किया.
ओलम्पिक मशाल की 123 दिन की यात्रा के दौरान इस रक्तिम एवं श्वेत मशाल को 600 वाहक धारण करेंगे, तथा मशाल इस दौरान प्रमुख स्मारकों जैसे गोर्की पार्क, ल्यूझ्निकी स्टेडियम और मास्को स्टेट विश्वविद्यालय से होकर गुजरेगी.