राष्ट्र

मायावती की कर्नाटक में तलाशी

बेंगलुरु: कर्नाटक में बसपा सुप्रीमो मायावती के हेलिकॉप्टर और कार की तलाशी लिये जाने को लेकर बसपा ने कड़ी आपत्ति की है. मायावती ने कहा है कि दलित होने के कारण उनके साथ यह व्यवहार किया गया है. इधर बसपा ने इस मुद्दे पर कई शहरों में प्रदर्शन किया है.

गौरतलब है कि शनिवार को मायावती कर्नाटक के गेवरगी में एक रैली को संबोधित करने जा रही थीं. जब वह कर्नाटक के गुलबर्गा पहुंची तो वहां उनके हेलिकॉप्टर की तलाशी ली गई. इसके बाद वहां से वह कार से गेवरगी जा रही थीं, तब पुलिसकर्मियों ने मायावती के कार की भी तलाशी ली.

अब इस मुद्दे पर बसपा ने आरोप लगाया है कि सरकार के इशारे पर मायावती को अपमानित करने के लिये यह तलाशी ली गई है. बसपा ने सवाल किया है कि क्या कभी सोनिया गांधी और राहुल गांधी की गाड़ियों की भी तलाशी ली जाती है. बसपा ने कहा है कि उनके नेताओं की इस तरह से तलाशी लेना पूरी पार्टी का अपमान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!