ईवीएम में ऐसे होती है छेड़छाड़
नई दिल्ली | संवाददाता: ईवीएम से वोटों को बदले जाने की मायावती के सनसनीखेज खुलासा ने फिर से सवाल खड़े कर दिये हैं.
जानकार भी मानते हैं कि चुनाव के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम में हेरफेर की जा सकती है. इसकी प्रोमाग्रिंग में छेड़छाड़ करने से लेकर इसे हैक तक किया जा सकता है और इसमें मनमाने तरीके से आंकड़े भी डाले जा सकते हैं.
यह आरोप न तो पहली बार लगे हैं और ना ही अंतिम बार. भारत के अलावा अभी हाल ही में अमरीका में हुये चुनाव में भी यह आरोप लगे हैं कि वहां ईवीएम में गड़बड़ी हुई है.
हालांकि भारतीय चुनाव आयोग इस बात को स्पष्ट तौर पर नकारता रहा है. चुनाव आयोग का कहना है कि हरेक वोटिंग मशीन को कड़ी जांच से गुजरना होता है और ऐसा संभव नहीं है. लेकिन कई वैज्ञानिक इस बात को खारिज करते हैं. उनका कहना है कि डेटा और प्रोग्रामिंग के सहारे किसी भी मशीन को आसानी से हैक किया जा सकता है. जाहिर है, उलझने कई हैं. लेकिन क्या है इसकी हकीकत, जानते हैं पूरा मामला.