लॉकडाउन अनियोजित-सोनिया गांधी
नई दिल्ली | डेस्क: कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि लॉकडाउन ज़रूरी हो सकता है लेकिन इसको अनियोजित तरीक़े से लागू करने से करोड़ों मज़दूरों को कष्ट उठाना पड़ा है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हुई बैठक में उन्होंने कहा कोरोना वायरस लॉकडाउन से उपजे इस संकट से निपटने के लिए एक व्यापक रणनीति बनाने की आवश्यकता है.
वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए गुरुवार को कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक हुई. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि आज यह बैठक स्वास्थ्य और मानवीय संकट के बीच हो रही है, एक कठिन चुनौती सामने खड़ी है लेकिन इससे उबरने का संकल्प भी बड़ा होना चाहिए.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 से लड़ने के लिए निरंतर और विश्वसनीय जांच के अलावा कोई विकल्प नहीं है, डॉक्टर, नर्स और सभी स्वास्थ्यकर्मियों को समर्थन की ज़रूरत है, उन्हें हेज़मेट सूट जैसे चिकित्सा उपकरण युद्ध स्तर पर मुहैया कराए जाने चाहिए.