बीबीसी से उलझ पड़े केजरीवाल
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: नोटबंदी से हुई मौतों की संख्या पर बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव से अरविंद केजरीवाल उलझ पड़े. दरअसल, फेसबुक पर बीबीसी लाइव के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नोटबंदी के कारण 55 लोगों की मौतें हो चुकी है. जिस पर बीबीसी संवाददाता ने कहा हम इस संख्या की पुष्टि नहीं करते हैं. इस पर केजरीवाल बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव से उलझ गये.
बीबीसी लाइव के दौरान केजरीवाल ने आरोप लगाया कि, “मुझे नरेंद्र मोदी और उनके फ़ैसले से सख़्त नफ़रत है. यह सरकार आम आदमी की जेब से करीब ग्यारह लाख़ करोड़ रुपये निकलवाकर, उन्हें बैंकों में जमा करवाना चाहती है. ताकि देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों का लोन माफ़ किया जा सके.”
केजरीवाल ने नोटबंदी को देश का अब तक का सबसे बड़ा स्कैम करार दिया.