हिमाचल में 12 नवंबर को मतदान, गुजरात अभी नहीं
नई दिल्ली | विशेष संवाददाता: चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा की सीटों के लिए 12 नवंबर की तारीख का ऐलान किया है. मतगणना 8 दिसंबर को होगा.
हालांकि गुजरात चुनाव की तारीख़ का ऐलान नहीं किए जाने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.
गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए चुनाव भी आगामी महीनों में होने हैं. उसकी तारीख़ का एलान अभी नहीं किया गया है.
चुनाव आयोग ने तर्क दिया कि हिमाचल और गुजरात विधानसभाओं के कार्यकाल के बीच 40 दिन का अंतर है, इसलिए मतदान अलग है.
अब सवाल उठ रहे हैं कि गोवा और उत्तरप्रदेश विधानसभा के कार्यकाल में 62 दिन का अंतर था. इसके बाद भी दोनों राज्यों के चुनाव की तारीख़ एक साथ घोषित की गई.
इसी साल उत्तर प्रदेश और मणिपुर विधानसभा के कार्यकाल में 57 दिन का अंतर था.
इसी तरह पंजाब और उत्तर प्रदेश विधानसभा के कार्यकाल में भी 53 दिनों का अंतर था.
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विधानसभा के कार्यकाल में भी 53 दिनों का अंतर था.
गुजरात विधानसभा में पिछला चुनाव दिसंबर, 2017 में दो चरणों में हुए थे.
पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को जबकि दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे.
मतगणना 18 दिसंबर को हुई थी.
गुजरात सरकार का कार्यकाल 23 फरवरी, 2023 को पूरा हो रहा है.
अनुमान है कि इस बार भी दिसंबर महीने में चुनाव कराए जा सकते हैं.