तकनीक

गूगल नेक्सस आया भारत

नई दिल्ली: गूगल नेक्सस 4 अब भारतीय बाजार में भी आ गया है. ऐंड्रॉयड पर चलने वाले इस स्मार्टफोन को एलजी ने बाजार में उतारा है और इसकी कीमत है 25,999. इस खास फोन में गूगल सर्विसेज़ के साथ इंटिग्रेशन भी उपलब्ध है.

इस गूगल नेक्सस 4 में 1280×768 रिजॉल्यूशन और ज़ीरोगैप टच टेक्नॉलजी वाला 4.7 इंच का ट्रू एचडी आईपीएस प्लस डिस्प्ले है. पिक्सल डेंसिटी 320पीपीआई है. कॉर्निंग गरिला ग्लास 2 के जरिए स्क्रीन प्रोटेक्शन मिलती है. इसके अलावा क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन एस4 प्रो प्रोसेसर और 2जीबी रैम है. इस फोन का कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जिसकी तस्वीरें बेहद स्पष्ट हैं.

इस फोन में 2100 एमएएच की बैटरी लगी है, जो 12 घंटे का टॉकटाइम देती है. कंपनी का दावा है कि यह फोन 564 घंटे से भी अधिक का स्टैंड बाई देती है. इस फोन में वायरलेस चार्जिंग है. फोन में ब्लूटूथ, यूएसबी, वाई-फाई, एचडीएमआई, एनएफसी और एचडीएमआई जैसे कनेक्टिविटी की सुविधा भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!