ताज़ा खबरदेश विदेश

पाँच राज्यों में चुनाव की तारीख़ तय

नई दिल्ली । डेस्क:चुनाव आयोग ने शनिवार को 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में 7 चरणों में चुनाव होगा.

शुरुआत 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश से होगी. सभी राज्यों के चुनावों के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में सख्त प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा.

15 जनवरी तक किसी भी तरह के रोड शो, रैली, पद यात्रा, साइकिल और स्कूटर रैली की इजाजत नहीं होगी. वर्चुअल रैली के जरिए ही चुनाव प्रचार की इजाजत होगी.

चुनाव आयोग ने निर्देश दिये हैं कि जीत के बाद किसी तरह के विजय जुलूस भी नहीं निकाला जाएगा.

सर्वाधिक महत्वपूर्ण माने जा रहे उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे.

पहले चरण का मतदान 10 फरवरी

दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी

तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी

चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी

पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी

छठवें चरण का मतदान 3 मार्च

सातवें चरण का मतदान 7 मार्च

सभी पांच राज्यों के चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!