रायपुर

छत्तीसगढ़ में ईडी ने शराब घोटाले में दो को रिमांड पर लिया

रायपुर । संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को गिरफ़्तार किया है. दोनों आरोपी पहले से ही रायपुर जेल में हैं.

ईडी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की और बताया कि यह गिरफ़्तारी 1 जुलाई को की गई है. इसके बाद विशेष अदालत ने दोनों को 6 जुलाई तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है.

ग़ौरतलब है कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले का मुद्दा उठाया था.

उन्होंने कांग्रेस और आप पार्टी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा था कि “छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री के साथ शराब घोटाला जुड़ा, यही आप पार्टी वाले चीख-चीख करके कहते थे कि ईडी, सीबीआई को लगा दो और इस मुख्यमंत्री को जेल में डाल दो, खुलेआम कहते थे और ईडी ये काम करे इसके लिए गुजारिश करते थे. उनको तब ईडी बहुत प्यारा लगता है.”

ग़ौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में ईडी ने कई सौ करोड़ के शराब घोटाले का आरोप तत्कालीन कांग्रेस सरकार के अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ दर्ज किया है. इसके अनुसार नक़ली होलोग्राम का उपयोग कर के शराब की बिक्री की जा रही थी, जिससे सरकार को राजस्व का बड़ा नुक़सान हुआ.

error: Content is protected !!