छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ कोलगेट: सूर्यकांत तिवारी 12 दिन की रिमांड पर

रायपुर | संवाददाता : छत्तीसगढ़ में करोड़ों रुपये के कोयला घोटाला के आरोपी सूर्यकांत तिवारी ने शनिवार को आत्मसमर्पण करने की कोशिश की. सूर्यकांत तिवारी को पिछले कई दिनों से ईडी तलाश रही थी.

भूपेश बघेल के बेहद करीबी सूर्यकांत तिवारी ने कुछ महीने पहले खुद ही अपना एक वीडियो जारी कर के दावा किया था कि ईडी ने उन पर भूपेश बघेल की सरकार को गिराने का दबाव बनाया था.

जाहिर है, इससे सूर्यकांत तिवारी ने अपनी ताकत बताने की कोशिश की थी. लेकिन ईडी की ताज़ा छापेमारी के बाद से सूर्यकांत का पता नहीं चल रहा था.

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने इस महीने की 11 तारीख को राज्य में कई जगहों पर छापा मारा था.

इस छापामारी के बाद छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई को इस महीने की 11 तारीख को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. इसके बाद 13 अक्टूबर को ईडी ने इन्हें गिरफ़्तारी के बाद स्थानीय अदालत में पेश किया था.

सीएम भूपेश बघेल के साथ सूर्यकांत तिवारी
सीएम भूपेश बघेल के साथ सूर्यकांत तिवारी

मनी लॉन्ड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति के आरोपों में ईडी ने समीर विश्नोई के अलावा कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को भी पकड़ा था.

लेकिन मामले का मुख्य आरोपी सूर्यकांत तिवारी की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी थी.

शनिवार को अचानक सूर्यकांत तिवारी रायपुर की स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण के लिए पहुंचे.

मामले में आत्मसमर्पण का प्रावधान नहीं होने के कारण सूर्यकांत तिवारी को ईडी ने गिरफ़्तार किया.

सीएम रहते रमन सिंह के साथ सूर्यकांत तिवारी
सीएम रहते रमन सिंह के साथ सूर्यकांत तिवारी

इसके बाद ईडी ने सूर्यकांत तिवारी से पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड मांगी. अदालत ने 12 दिन की रिमांड मंजूर की.

इसी मामले में गिरफ़्तार आईएएस समीर विश्नोई और दो कोयला व्यापारियों को 14 दिनों तक पूछताछ के बाद दो दिन पहले ही न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.

error: Content is protected !!