छत्तीसगढ़ :11 महीने में हिरासत में 86 की मौत
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में पिछले पांच सालों में हिरासत में मौत के सर्वाधिक मामले ताज़ा वर्ष में सामने आए हैं. भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार 2021-22 में छत्तीसगढ़ में पुलिस और न्यायिक हिरासत में 86 लोगों की मौत हुई है.
आंकड़ों को देखें तो पिछले पांच सालों से, राज्य में पुलिस और न्यायिक हिरासत में होने वाली मौत के आंकड़े साल दर साल गहराते चले गये हैं.
इस साल देश भर में कुल 2152 लोगों की हिरासत में मौत हुई है.
देश भर में हिरासत में हुई मौतों के लगभग 4 प्रतिशत मामले छत्तीसगढ़ के हैं. जनसंख्या के हिसाब से छत्तीसगढ़ में देश की 2.11 प्रतिशत आबादी बसती है.
गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 2016-17 में छत्तीसगढ़ में पुलिस और न्यायिक हिरासत में 62 लोगों की मौत हुई है.
2017-18 में हिरासत में छत्तीसगढ़ में 57 लोगों की मौत हुई.
2018-19 में यह आंकड़ा घट कर 58 हो गया.
गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 2019-20 में छत्तीसगढ़ में 59 लोगों की न्यायिक और पुलिस हिरासत में मौत हुई.
2020-21 में हिरासत में मौत का यह आंकड़ा बढ़ कर 67 हो गया.
2021-22 में पिछले पांच सालों में राज्य में हिरासत में हुई मौतों के सारे आंकड़े पीछे रह गये. इस साल 28 फरवरी तक राज्य में पिछले साल भर में 86 लोगों की हिरासत में मौत हुई है.