ताज़ा खबरदेश विदेश

कोरोना से 24 घंटे में 266 की मौत

नई दिल्ली | डेस्क: भारत में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 11,451 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 266 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

भारत में कोरोना का कहर थमता नज़र नहीं आ रहा है. त्यौहारों के कारण इसका ख़तरा और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

हालांकि बीते 24 घंटों के आंकड़े राहत देने वाले हैं लेकिन इन आंकड़ों में कभी भी उछाल के मद्देनज़र अधिक से अधिक सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है.

अब तक के जो आंकड़े हैं, उसके अनुसार भारत में इस समय कोरोना संक्रमण के 1,42,826 सक्रिय मामले हैं. यह आंकड़ा पिछले 262 दिनों में सबसे कम हैं.

आंकड़ों के अनुसार देश में रिकवरी रेट 98.24% है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है.

देश के राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़े हैं.

1 नवंबर को दिल्ली में कुल 86 जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था. लेकिन उसके बाद से यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

7 नवंबर को दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 116 तक पहुंच गई है.

error: Content is protected !!