चीन की फुक्सिन कोल में फिर हादसा, 24 मरे
बीजिंग | एजेंसी: चीन के फुक्सिन कोल में फिर से हादसा हुआ है. जिसमें 24 मजदूरों की जलने से मौत हो गई है. उल्लेखनीय है कि चीन के लियोनिंग प्रांत में बुधवार सुबह एक कोयला खदान में आग लगने से कम से कम 24 मजदूरों की मौत हो गई और 52 अन्य घायल हो गए. यह जानकारी लियोनिंग फुक्सिन कोल कारपोरेशन ने दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आग फुक्सिन कोल के हेन्गडा कोल कोयला खदान में लगी.
फुक्सिन कोल ने बताया कि बचाव कार्य पूरा हो चुका है. सभी घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हेन्गडा कोल ने सुरक्षा जांच के लिए अपनी सभी खदानों में काम रोक दिया है. कंपनी 4,600 से अधिक लोगों को रोजगार देती है.
पिछले साल फुक्सिन कोल की एक खदान में गैस लीकिंग के कारण आठ मजदूरों की मौत हो गई थी. खबरों के अनुसार सुरक्षा में ढील के चलते यह हादसा हुआ है.