देश विदेश

चीन के कारखाने में विस्फोट से 65 मरे

बीजिंग | समाचार डेस्क: चीन के जियांगसू प्रांत में शनिवार को “चुन्झुन” कंपनी में विस्फोट से 65 मजदूर मारे गये है. इस विस्फोट में करीब 150 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं. यह विस्फोट कारखाने के कल-पुर्जो को जोड़ने वाली वर्कशॉप में हुआ है. अभी इसके कारणों को सटीक रूप से नहीं बताया जा सक रहा है परन्तु आशंका है कि ज्वलनशील सामग्री के साथ काम करते वक्त किया गया सुरक्षा नियमों का उल्लंघन इस दुर्घटना का कारण हो सकता है या फिर यह धमाका स्टीम बॉयलर के फटने से हुआ है.

चीनी अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट सुबह 7.30 बजे कुनशान शहर के व्हील हब को पॉलिश करने वाले कारखाने में हुआ. विस्फोट के दौरान कारखाने में 450 से अधिक कामगार मौजूद थे.

बचावकर्मियों ने 40 शवों को मलबे से निकाला, जबकि जिंदा निकाले गए 25 लोगों की अस्पताल में मौत हो गई.

सोशल नेटवर्किंग साइट पर कई तस्वीरें साझा की गई हैं, जिनमें जले हुए शवों को ट्रकों और कारखाने के बाहर जमीन पर पड़े देखा जा सकता है.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश घायलों का शरीर झुलस गया है. घायलों का कुनशान और नजदीकी शहरों सुजोउ और वुक्सी में इलाज चल रहा है. दुर्घटना स्थल पर डॉक्टरों और बचाव कार्यकर्ताओं के दल काम कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!