छत्तीसगढ़ विशेष

छत्तीसगढ़ से रोज 27 लोग लापता

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में हर दिन 27 लोग लापता हो रहे हैं और अकेले रायपुर से हर दिन 4 लोगलापता हो रहे हैं. पिछले साल के आंकड़े देखें तो पिछले साल भर में रायपुर से 1701 लोग लापता हो गये. इनमें से 485 लोगों का अभी तक पता नहीं लग पाया है.

रायपुर के अलावा सर्वाधिक लापता लोगों की संख्या दुर्ग ज़िले की है, जहां पिछले साल 1282 लोग गायब हुये हैं.

अगर पूरे छत्तीसगढ़ की बात करें तो पिछले साल भर में 9822 लोग लापता हो गये. इनमें से 2841 का कहीं अता-पता नहीं है.

इस तरह छत्तीसगढ़ की बात करें तो हर दिन लगभग 27 लोग गायब हो रहे हैं.

यहां यह भी गौरतलब है कि राज्य से हर साल बड़ी संख्या में लड़कियों की तस्करी होती है और ऐसे सैकड़ों मामले हैं, जिनमें पुलिस मामला ही दर्ज नहीं करती. 2015 और 2016 में सरगुजा संभाग में लड़कियों की तस्करी के कई मामले सामने आये हैं लेकिन इस पूरे दौर में मानव तस्करी के केवल 38 प्रकरण दर्ज़ किये गये हैं.

error: Content is protected !!