छत्तीसगढ़बिलासपुर

किसने जलाये लाखों के नोट?

बिलासपुर | समाचार डेस्क: अचानकमार के सुनसान जंगलों में पुराने नोट जलाने का मामला सामने आया है. बीती रात शनिवार को अचानकमार-छपरवा मार्ग पर खुड़िया नदी के पुल से नीचे कुछ लोग एसिड डालकर पुराने नोट जला रहे थे. इस बीच वहां सर्चिंग करती हुई वन विभाग की टीम पहुंच गई. इससे नोट जलाने वाले भाग खड़े हुये हैं.

वन विभाग की टीम ने घटना की जानकारी लोरमी पुलिस को दी. पुलिस ने आकर अधजले नोटों को जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि यह रकम पुराने नोटों में करीब 15 से 20 लाख के बीच की है.

किसने ये नोट जलाये इसका पता नहीं चल पाया है. जिस स्थान पर नोट जलाया जा रहा था वह स्थान मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ की सीमा के पास है. वहां पर रोजाना वाहन एक राज्य से दूसरे राज्य जाते रहते हैं.

घटना की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है.

error: Content is protected !!