छत्तीसगढ़सरगुजासूरजपुर

छत्तीसगढ़ में गज आतंक, 3 मौतें

अंबिकापुर | संवाददाता: सरगुजा के सूरजपुर में हाथियों ने दो अलग-अलग घटनाओँ में 3 ग्रामीणों को मार डाला है. जिसमें 2 महिलायें भी शामिल हैं. घटना रविवार के दोपहर एवं शाम की है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है वहीं, वन विभाग की लेट-लतीफी के कारण ग्रामीण गुस्सायें हुये हैं.

पहली घटना में सूरजपुर जिले के बिहारपुर वन परिक्षेत्र के कछिया गांव में 33 हाथियों के दल से भटके एक हाथी ने दो महिलाओं को कुचलकर मार डाला है.

मिली जानकारी के अनुसार दल से भटके हाथी ने कछिया निवासी 42 वर्षीया कौशल्या गोंड को उस समय पटकर मार डाला जब वह खेत में फसल काट रही थी.

इसी हाथी ने कछिया गांव से लगे जंगल में 50 वर्षीया फूलवती गोंड को भी अपना शिकार बना लिया.

दूसरी घटना में शाम के 4 बजे 19 हाथियों के दल से भटके हाथी ने पत्नी के साथ खेत जा रहें 1 ग्रामीण दौड़ाकर पकड़ा तथा अपने पैरों से कुचल दिया. मृतक किसान का नाम तिवारी रजवाड़े है. उसकी उम्र 40 साल की थी.

error: Content is protected !!