हुदहुद से सैकडों प्रवासी पक्षी मरे
कोरबा | अब्दुल असलम: छत्तीसगढ़ के कोरबा वन मंडल के करतला वन परिक्षेत्र में स्थित कनकी गांव में सैकडों प्रवासी पक्षियो की हुदहुद के कारण मौत हो गई है. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के कोरबा में हुदहुद के कारण पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है. इस बारिश के चलते 40-50 पक्षी घायल हो गये हैं.
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के कोरबा के कनकी गांव में पिछले कई दशको से हजारों प्रवासी पक्षी मानसून का पैगाम लेकर आते हैं. प्रजनन के लिये इन खूबसूरत पक्षियो का आने का समय 15 मई से मानसून शुरू होने तक रहता है.
ये प्रवासी पक्षी जुलाई से सितम्बर तक पेड़ों में अंडा देने घोसला बनाते है. अंडा से बच्चा देने के बाद अक्टूबर में प्रवासी पक्षी वापस अपने देश लौट जाते है.
पिछले साल भी अकाशीय बिजली की चपेट मे आने से 70 पक्षियो की मौत हो गई थी. वहीं, वन अमला इस पूरे मामले में उदासीन नज़र आ रहा है यही कारण है कि पक्षियों के मौत की जानकारी होने के बावजूद भी घंटो बाद मौके पर पहुंचा.