कोरबाबिलासपुर

कोरबा: गैस फैक्ट्री में सिलेंडर फटा

कोरबा | अब्दुल असलम: छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक गैस फैक्ट्री में सिलेंडर फट जाने से दो मजदूर घायल हो गयें हैं. छत्तीसगढ़ के कोरबा में सुरक्षा उपायो की अनदेखी के कारण औद्योगिक क्षेत्र में संचालित एक फैक्ट्री में गैस सिलेंडर के फटने से दो मजदूरो गंभीर रुप से घायल हो गये. दरअसल बालकोनगर थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में संचालित श्री बालाजी क्रयोजेनिक गैसेस फैक्ट्री में मंगलवार की सुबह 10 बजे काम के दौरान एक गैस सिलेंडर फट गया. जिससे काम कर रहे अशोक और दिवाकर नामक मजदूर घायल हो गये.

इनमें से एक मजदूर का पैर टुट गया वहीं दूसरे की आंखो में चोट आयी हैं. प्रबंधन ने आनन-फानन में दोनों मजदूरों को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया हैं. जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही हैं.

हैरत की बात है कि बालकोनगर पुलिस को इस घटना की जानकारी घटना घटने के घंटो बाद प्रबंधन द्वारा दी गई. प्रबंधन इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है और हादसे को दबाने की कोशिश मे जुटा हैं. सुरक्षा में चूक को हादसे का कारण बताया जा रहा हैं.

बालकोनगर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर कारवाई की जायेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!