छत्तीसगढ़रायपुर

हाथियों ने किसान को पटक-पटककर मारा

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के कसडोल में दो दंतैल हाथियों ने एक किसान को पटक-पटककर मार डाला. मिली जानकारी के अनुसार कसडोल विकासखंड के बरबसपुर गांव के 52 वर्षीय किसान कमल नारायण मिश्रा को 25-26 दिसंबर की दरम्यानी रात को दो दंतैल हाथियों ने खलिहान से उठाकर सूंड से पटक-पटककर मार डाला.

मिली जानकारी के अनुसार किसान कमल नारायण अपने केत में खलियान की रखवाली करने के लिये सोया हुआ था. उसी दौरान रात के करीब 1 बजे दो भारी भरकम दंतैल खलियान में घुस गये. हाथियों ने किसान को पटकना शुरु कर दिया. किसान के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास के खलियान के किसान आये तो उन्होंने देखा कि हाथी धन खा रहें हैं.

जब उन्होंने आग लगाकर हाथी को भगाया तो कमल नारायण की लाश बरामद हुई. हाथियों के जाने के बाद मचे हल्ले के बाद वन विभाग का अमला वहां पहुंचा तथा मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता प्रदान की.

हाथियों द्वारा मारने की खबरें-

हाथियों ने लड़की के कर डाले टुकड़े

अंबिकापुर: हाथियों ने युवक को कुचला

छत्तीसगढ़ के हत्यारे हाथी

छत्तीसगढ़: मदमस्त हाथियों का आतंक

error: Content is protected !!