छत्तीसगढ़रायपुर

फैक्ट्री मालिक ने मंत्री को रोका

दुर्ग | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के श्रंममंत्री भैय्यालाल रजवाड़े को एक फैक्ट्री मालिक ने निरीक्षण करने से रोक दिया. दुर्ग के रसमड़ा स्थित रायपुर पावर एंड स्टील लिमिटेड में छत्तीसगढञ के श्रममंत्री भैय्यालाल रजवाड़े वहां के कर्मचारियों के साथ आकस्मिक निरीक्षण करने गये हुये थे तब यह घटना घटी.

फैक्ट्री मालिक का कहना है कि मंत्री के साथ अधिकारी नहीं थे. वहीं, घटना से तिलमिलाये श्रममंत्रई ने कहा कि फैक्ट्री में गुण्डाराज चल रहा है.

इस दौरान फैक्टरी मालिक ने मंत्री के साथ मौजूद प्लांट के कुछ कर्मचारियों को भी जमकर धमकाया.

छत्तीसगढ़ के श्रममंत्री ने बताया कि फैक्टरी में काम करने वाले कर्मचारियों और मजदूरों ने उनसे शिकायत की थी कि यहां श्रम कानून का पालन नहीं किया जा रहा है. वेतन में भी विसंगति है. उन्हें किसी तरह की सुविधाओं का लाभ भी नहीं दिया जा रहा है.

मंत्री ने कहा कर्मचारियों ने जो शिकायत की है उसकी जांच कराई जाएगी. जांच के बाद तय किया जाएगा कि इस मामले में किस तरह की कार्रवाई की जा सकती है.

error: Content is protected !!