छत्तीसगढ़

कैशलेस लेनदेन तुगलकी फरमान- सिंहदेव

अंबिकापुर | संवाददाता: सिंहदेव ने कैशलेस लेनदेन को तुगलकी फरमान कहा है. छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने दिल्ली का उदाहरण देते हुये बताया कि वहां पर कैशलेश लेनदेन में लगने वाले 2 से 2.5 फीसदी यूजर चार्ज को वस्तुओं के मूल्य के साथ जोड़कर लिया जा रहा है. इससे ग्राहकों को घाटा हो रहा है तथा महंगाई बढ़ रही है.

उन्होंने कहा कि अच्छे दिन का वादा करने वाली सरकार व्यापारियों तथा आम जनता को कैशलेस लेनदेन के लिये मजबूर करके क्रेडिट तथा डेबिट कार्ड का व्यापार करने वाली कंपनियों को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहीं हैं.

टीएस सिंहदेव ने कहा कि लोगों को अपने ही खाते से इच्छानुसार धन निकालने नहीं दिया जा रहा है. उस पर बंदिशे लगा दी गई है. व्यापारियों को पीओएस मशीन लगाने के लिये बाध्य किया जा रहा है. इससे देश के 5 करोड़ छोटे तथा मध्यम व्यापारी संकट में पड़ गयें हैं.

एक तो पहले से ही नोटबंदी के कारण नगदी की समस्या होने के कारण उनका व्यापार घाटे में चल रहा है दूसरी ओर पीओएस मशीन लगाकर वस्तुओं को महंगा किया जा रहा है.

उन्होंने केन्द्र सरकार के इस रवैये को तानाशाही पूर्ण करार दिया है.

error: Content is protected !!