छत्तीसगढ़: सराफा बाजार फिर बंद
रायपुर | समाचार डेस्क: सोने-चांदी के जेवरों पर उत्पाद शुल्क लगाए जाने के विरोध में सराफा बाजार का शटर 12 दिन बाद सोमवार से फिर से बंद हो गया. फिलहाल कारोबार तीन दिनों के लिए बंद रखा गया है. ऑल इंडिया एक्शन कमेटी ने तय किया है कि तीन दिनों के भीतर मांगे नहीं मानी गईं, तो बंद आगे भी जारी रहेगा.
एक्साइज ड्यूटी के विरोध में 2 मार्च से सराफा कारोबारी अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले गए थे, लेकिन शादी के सीजन को देखते हुए 13 से 24 अप्रैल तक आंदोलन को स्थगित किया गया था. मांगें पूरी न होने के कारण कारोबारियों से फिर से आंदोलन की राह पकड़ ली है.
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष त्रिलोकचंद बरड़िया ने बताया कि राष्ट्रीय संगठन के निर्देश पर फिलहाल तीन दिनों तक कारोबार बंद रखने का फैसला लिया गया है. इसके बाद 27 तारीख को आगे की रणनीति तय की जाएगी. इसके पहले कारोबारियों ने अलग-अलग तरीके से आंदोलन किया था और 42 दिन व्यापार बंद रखा था.