छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: BU छात्रों के भविष्य से खिलवाड़

बिलासपुर | संवाददाता: बिलासपुर यूनिवर्सिटी ने परीक्षा के पहले 45 छात्रों को बाहर कर दिया है. ऐन परीक्षा से 24 घंटे पहले बिलासपुर यूनिवर्सिटी ने 45 छात्रों को अयोद्य घोषित कर दिया है. इसका कारण बताया जा रहा है कि इनकी उम्र अधिक है तथा इन्होंने प्रवेश के लिये जरूरी शर्तो को पूरा नहीं किया है. सोमवार से परीक्षा शुरु हो रही है उसके एक दिन पहले लिये गये निर्णय से छात्र हैरान तथा परेशान हैं.

यदि छात्र जरूरी अहर्ता को पूरा नहीं कर रहे थे तो उन्हें प्रवेश ही क्यों दिया गया. इऩ छात्रों में बीसीए के 25, पीजीडीसीए के 3, डीसीए के 4, बीबीए के 4 छात्र शामिल हैं. इनको अयोग्य घोषित किये जाने के पीछे इनके अधिक उम्र का हवाला दिया जा रहा है.

अयोग्य घोषित किये गये छात्रों में डीपी विप्र कॉलेज, सीएमडी कॉलेज, एनडीआर कॉलेज, पीएनएस कॉलेज तथा एसबीटी कॉलेज के छात्र शामिल हैं.

प्रवेश देने के इतने दिनों बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा उठाये गये कदम से छात्रों का भविष्य अंधकरामय हो गया है. छात्र सवाल कर रहें हैं कि उन्हें ये बाते पहले क्यों नहीं बताई गई. वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन फोन नहीं उठा रहा है.

error: Content is protected !!