छत्तीसगढ़बिलासपुर

गौरांग हत्याकांड- कुछ सवाल

बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुई गौरांग की हत्या कुछ सवाल छोड़ गई है. जिनका जवाब पुलिस द्वारा पेश गई थ्योरी में नहीं है. बुधवार को नागरिक संघर्ष समिति के बैनर तले एक बड़ी बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इसको देखते हुये कांग्रेस ने बुधवार को होने वाली बिलासपुर बंद के ऐलान को टाल दिया है.

मंगलवार को बिलासपुर के प्रेस क्लब में नागरिक संघर्ष समिति में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है.

सवाल जिनका उत्तर नहीं मिला-

*यदि गिरने से मौत हुई है तो लीवर कैसे फटा तथा आंख में चोट कैसे आई?
*हाथ की हड्डियां कैसे टूट गई?
*कथित खींचतान के बाद रेलिंग से गिरा गौरांग सीधे फर्श पर कैसे गिर सकता है?
*गौरांग के ‘काल डिटेल’ को क्यों नहीं खंगाला गया जबकि आमतौर पर ऐसा किया जाता है?
*वीडियो फुटेज से छेड़छाड़ नहीं की गई है इसकी क्या गारंटी है. क्या फुटेज की फोरेंसिक जांच करवाई गई है?
*गौरांग का जूता घटना स्थल से दूर कैसे मिला?
*यदि गौरांग खींचतान के कारण सीढ़ियों से गिरा तो उसके दोस्त क्यों भाग गये?
*दो मंजिल से गिरने से शरीर में दूसरी तरह के चोट के निशान होते जो नहीं हैं?
*शॉर्ट पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में हत्या का संकेत दिया गया है फिर पुलिस की थ्योरी उससे अलग क्यों है?

error: Content is protected !!