छत्तीसगढ़: बस्तर को मिलेगी दो नई रेल
जगदलपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के बस्तर को जल्द ही दो नई रेल मिलने जा रही है. नई दिल्ली में रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इसकी जानकारी बस्तर के सांसद दिनेश कश्यप को दी है. गौरतलब है कि बस्तर के सांसद रेलमंत्री से बस्तर में रेल सुविधा में बढ़ोतरी करने के लिये मिलने गये थे. रेलमंत्री ने जानकारी दी कि डीएमयू और कोरापुट-रायगड़ा चलने वाली राऊरकेला एक्सप्रेस का एक्सटेंशन जगदलपुर तक दिया जायेगा.
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने बस्तर के सांसद दिनेश कश्यप को आश्वस्त किया है कि केके रेलमार्ग का दोहरीकरण पूरा होते ही जगदलपुर रेलवे स्टेशन को ‘बी’ ग्रेड से ‘ए’ ग्रेड का कर दिया जायेगा. इससे आने वाले समय में बस्तर में रेल सुविधाओं में और बढ़ोतरी हो सकेगी.
रेलमंत्री ने निकट भविष्य में बस्तर को सीधे नई दिल्ली से जोड़े जाने की बात भी कही है. इसके लिये एक नई ट्रेन बस्तर से नई दिल्ली तक चलाई जायेगी.