छत्तीसगढ़जशपुरसरगुजा

शराबी चालक ने बस एक्सीडेंट करवाया

कुनकुरी | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ में शराब के नशे में एक बस चालक ने एक्सीडेंट करवा दिया है. जिसमें 1 की मौत हो गई है तथा 46 घायल हो गये हैं. घायलों में 25 गंभीर तथा 7 अतिगंभीर हैं. घटना तपकरा की है. घायलों को फरसाबहार और कुनकुरी के होलीक्रास हास्पिटल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार तपकरा के अलक्सियुस बरला की मंगनी में तपकरा से कुनकुरी के खजूरबहार गये हुये थे. लौटते समय यह हादसा हो गया. हादसे के बाद बस चालक फरार है.

बताया जा रहा है कि तपकरा थाना से सौ मीटर दूर चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया. तेज रफ्तार बस लहराते हुए सड़क के दूसरे किनारे पर स्थित सड़क निर्माण के काम में आने वाली पेवर मशीन से जा टकराई. मशीन से टकराते ही बस पलट गई. हादसे से बस के अंदर अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई.

रात को बस के मशीन से टकराने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौ़ड़े. तपकरा पुलिस और नगरवासियों ने मिलकर बस के अंदर फंसे हुये लोगों को बाहर निकाला. इस बीच हादसे की सूचना पर कुनकुरी और फरसाबहार से संजीवनी एंबुलेंस भी घायलों की सहायता के लिए मौके पर पहुंच गई.

घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए तपकरा, फरसाबहार और कुनकुरी के अस्पताल ले जाया गया. कुनकुरी के हॉलीक्रॉस अस्पताल में इलाज के दौरान लवाकेरा के कड़गाडिपा निवासी प्लासिदियुस की मौत हो गई.

शराब पीने के कारण हुये सड़क हादसों का ऑकड़ा-

* साल 2015 में शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण देशभर में कुल 16,298 एक्सीडेंट हुये थे.
* जिसमें 6,755 लोगों की जानें गई थी.
* इससे 18,813 लोग घायल हुये थे.

* देश में शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण सबसे ज्यादा एक्सीडेंट मध्यप्रदेश में 2,665 हुये थे.
* दूसरे नंबर पर उत्तरप्रदेश है जहां पर 2,403 एक्सीडेंट हुये थे.
* तीसरे नंबर पर झारखंड है जहां 1,518 एक्सीडेंट हुये थे.
* छत्तीसगढ़ में 227 एक्सीडेंट हुये थे.

* शराब पीकर गाड़ी चलाने से हुये एक्सीडेंट में देश में सबसे ज्यादा मौत उत्तरप्रदेश में 1,404 हुये थे.
* उसके बाद सबसे ज्यादा मौत झारखंड में 906 हुये थे.
* तीसरे नंबर पर मध्यप्रदेश है जहां 705 मौतें हुई थी.
* छत्तीसगढ़ में 78 मौतें हुई थी.

* इसी तरह से सबसे ज्यादा घायल मध्यप्रदेश में 4,458 हुये थे.
* दूसरे नंबर पर उत्तरप्रदेश है जहां पर 1,735 घायल हुये थे.
* तीसरे नंबर पर बिहार है जहां 991 लोग घायल हुये थे.
* छत्तीसगढ़ में 203 लोग घायल हुये थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!