सरगुजा

छत्तीसगढ़: सरगुजा हुआ पानी-पानी

अंबिकापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ का सरगुजा पिछले 24 घंटे से गिर रहे बारिश से पानी-पानी हो गया है. सरगुजा में इस साल अब तक 751.2 मिमी बारिश हुई है जिसमें से 250 मिमी वर्षा पिछले दो दिनों में ही हो गई है.

भारी बारिश के कारण सरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम घोघी में बाढ़ सी स्थिति निर्मित हो गई है. जिला प्रशासन ने वहां फंसे 52 लोगों को सुरक्षित निकाला है.

भारी बारिश के कारण अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर मोरन नदी में आये उफान के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है. इसी तरह से अंबिकापुर-प्रतापपुर, खड़गवां-सोनगरा मार्ग भी बंद पड़ा है. सरगुजा के खेतों में लबाबल पानी भर गया है.

गुरुवार शाम से हो रही भारी बारिश के कारण भटगांव में विद्युत सप्लाई बंद है. जिससे खदानों में उत्पादन प्रभावित हो रहा है. खुली खदान महान-1 तथा महान-2 में पानी भर जाने के कारण उत्पादन ठप्प पड़ गया है. बारिश के कारण कोयले का परिवहन प्रभावित हो रहा है.

One thought on “छत्तीसगढ़: सरगुजा हुआ पानी-पानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!