छत्तीसगढ़: नोटबंदी के बाद नये-नये नियम
रायपुर | संवाददाता: नोटबंदी के बाद से आरबीआई बैंकों के लिये नये-नये नियम जारी कर रहा है. अब केवाईसी में माता का नाम भी अनिवार्य कर दिया गया है. नये अपडेट के बाद बैंकों के केवाईसी के नियमों में माता का नाम उल्लेख करना पड़ेगा. पहले केवल पिता का नाम ही देना पड़ता था. यह नियम पुरुष खातेंदारों के लिये है, महिला खातेंदार केवल अपने पति के नाम का उल्लेख कर सकती है.
इससे पहले बैंकों के केवाईसी याने ‘अपने ग्राहक को जाने’ के तहत नाम, पता तथा पहचान पत्र मांगा जाता था. बाद में उसे आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया गया. जिनका हैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं था उसे ब्लॉक करना शुरु कर दिया गया था.
अब नये नियम के अऩुसार खातेंदार को अपने माता का नाम भी देना पड़ेगा. बिना माता का नाम दिये केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी.