बिलासपुर

अंबिकापुर-कोरबा रेल लाइन की उम्मीद

बिलासपुर | संवाददाता: इस बार बजट में अंबिकापुर-कोरबा रेल लाइन की घोषणा की उम्मीद क्षेत्रवासी कर रहें हैं. अंबिकापुर से रेनुकोट होते हुये कोरबा तक रेल लाइन आने से माल ढुलाई के साथ-साथ क्षेत्र का भी विकास होना तय माना जा रहा है. इस रेल लाइन से कोरबा क्षेत्र के खनिज को दोहन हो सकेगा तथा रेलवे को भी अच्छी कमाई की उम्मीद है.

अंबिकापुर से कोरबा रेल लाइऩ की संबाई 331 किलोमीटर की होगी. यदि यह बन जाता है तो कोरबा से रेल द्वारा सीधे अंबिकापुर जाया जा सकेगा. इस वर्ष के बजट में इस रेल लाइन के घोषणा की उम्मीद है.

रेलवे का इरादा पीपीपी मॉडल से इस रेल लाइन को बनाने का है जिसमें छत्तीसगढ़ शासन से भी सहयोग की उम्मीद है.

नई रेल लाइन बनने से क्षेत्र में नये उद्योग लगेंगे जिसमें स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सकेगा.

error: Content is protected !!