छत्तीसगढ़ विधानसभा की ये 18 सीटें …
रायपुर | संवाददाता : अगर सब कुछ ठीक रहा तो छत्तीसगढ़ में अगले साल इसी समय विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी होगी. 2018 में यहां नवंबर के महीने में, दो चरणों में मतदान हुए थे.
2018 के विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान 12 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर हुआ था. चुवाव परिणाम 11 दिसंबर को घोषित किए गए थे.
अब जबकि राज्य के विधानसभा चुनाव में एक साल से भी कम का समय बचा है तो स्वाभाविक रुप से 90 सीटों पर होने वाले चुनाव की चर्चा भी शुरु हो चुकी है. रणनीतियां तय हो रही हैं और कयास शुरु हो गए हैं.
जाहिर है, हज़ारों तरह के किंतु, परंतु, लेकिन के साथ जिन सीटों को लेकर सबसे अधिक चर्चा हो रही है, उनमें 18 ऐसी सीटें हैं, जहां हार-जीत का अंतर 5 फीसदी से भी कम रहा है.
2018 के विधानसभा चुनाव परिणाम में कम अंतर से हार-जीत का रिकार्ड बनाने वाली इन 18 सीटों और उनके परिणाम पर एक नज़र डालते हैं.
मनेंद्रगढ़
विधानसभा क्रमांक 2 मनेंद्रगढ़ विधानसभा में 73.97 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट पर विजेता, कांग्रेस पार्टी के डॉक्टर विनय जायसवाल थे, जिन्हें 34803 वोट मिले थे.
जबकि उनके निकटतम उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के श्याम बिहारी जायसवाल को 30,792 वोट मिले थे.
दोनों उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर 4011 था, जो 4.31 प्रतिशत था.
बैकुंठपुर
विधानसभा क्रमांक 3, बैकुंठपुर में 81.22 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट की विजेता, कांग्रेस पार्टी की अंबिका सिंहदेव थीं, जिन्हें 48885 वोट मिले थे.
जबकि उनके निकटतम उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के भैयालाल रजवाड़े को 43,546 वोट मिले थे.
दोनों उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर 5339 था, जो 4.21 प्रतिशत था.
जशपुर
विधानसभा क्रमांक 12 (अजा), जशपुर में 76.91 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट के विजेता, कांग्रेस पार्टी के विनय कुमार भगत थे, जिन्हें 71,963 वोट मिले थे.
जबकि उनके निकटतम उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के गोविंद राम भगत को 63,937 वोट मिले थे.
दोनों उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर 8026 था, जो 4.83 प्रतिशत था.
कुनकुरी
विधानसभा क्रमांक 13 (अजा), कुनकुरी में 78.05 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट के विजेता, कांग्रेस पार्टी के यू डी मिंज थे, जिन्हें 69,896 वोट मिले थे.
जबकि उनके निकटतम उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के भरत साय को 65,603 वोट मिले थे.
दोनों उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर 4293 था, जो 2.88 प्रतिशत था.
कोटा
विधानसभा क्रमांक 25, कोटा में 75.06 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट की विजेता, जेसीसीजे की डॉक्टर रेणु जोगी थीं, जिन्हें 48,800 वोट मिले थे.
जबकि उनके निकटतम उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के काशी राम साहू को 45,774 वोट मिले थे.
दोनों उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर 3026 था, जो 2.09 प्रतिशत था.
तखतपुर
विधानसभा क्रमांक 28, तखतपुर में 73.29 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट की विजेता, कांग्रेस की रश्मि आशीष सिंह थीं, जिन्हें 52,616 वोट मिले थे.
जबकि उनके निकटतम उम्मीदवार जेसीसीजे के संतोष कौशिक गुरुजी को 49,625 वोट मिले थे.
दोनों उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर 2991 था, जो 1.85 प्रतिशत था.
बेलतरा
विधानसभा क्रमांक 31, बेलतरा में 68.08 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट के विजेता, भाजपा के रजनीश सिंह, जिन्हें 49,601 वोट मिले थे.
जबकि उनके निकटतम उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी के राजेंद्र साहू डब्बू को 43,342 वोट मिले थे.
दोनों उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर 6259 था, जो 4.42 प्रतिशत था.
अकलतरा
विधानसभा क्रमांक 33, अकलतरा में 76.63 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट के विजेता, भाजपा के सौरभ सिंह, जिन्हें 60,502 वोट मिले थे.
जबकि उनके निकटतम उम्मीदवार बसपा की ऋचा जोगी को 58,648 वोट मिले थे.
दोनों उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर 1854 था, जो 1.21 प्रतिशत था.
जांजगीर चांपा
विधानसभा क्रमांक 34 जांजगीर चांपा, विधानसभा में 72.41 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट पर विजेता, भारतीय जनता पार्टी के नारायण चंदेल थे, जिन्हें 54,040 वोट मिले थे.
जबकि उनके निकटतम उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी के मोतीलाल देवांगन को 49,852 वोट मिले थे.
दोनों उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर 4188 था, जो 2.87 प्रतिशत था.
चंद्रपुर
विधानसभा क्रमांक 36 चंद्रपुर, विधानसभा में 75.53 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट पर विजेता, कांग्रेस पार्टी के राम कुमार यादव थे, जिन्हें 51,717 वोट मिले थे.
जबकि उनके निकटतम उम्मीदवार बसपा की गीतांजलि पटेल को 47,299 वोट मिले थे.
दोनों उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर 4418 था, जो 2.74 प्रतिशत था.
पामगढ़
विधानसभा क्रमांक 38 पामगढ़ (अजा), विधानसभा में 70.88 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट पर विजेता, बसपा की इंदू बंजारे थीं, जिन्हें 50,129 वोट मिले थे.
जबकि उनके निकटतम उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी के गोरेलाल बर्मन को 47,068 वोट मिले थे.
दोनों उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर 3061 था, जो 2.24 प्रतिशत था.
बलौदाबाज़ार
विधानसभा क्रमांक 45 बलौदाबाज़ार, विधानसभा में 76.15 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट पर विजेता, जेसीसीजे के प्रमोद कुमार शर्मा, जिन्हें 65,251 वोट मिले थे.
जबकि उनके निकटतम उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी के जनक राम वर्मा को 63,122 वोट मिले थे.
दोनों उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर 2129 था, जो 1.11 प्रतिशत था.
धमतरी
विधानसभा क्रमांक 58 धमतरी, विधानसभा में 82.32 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट पर विजेता, भाजपा की रंजना दीपेंद्र साहू थे, जिन्हें 63,198 वोट मिले थे.
जबकि उनके निकटतम उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी के गुरुमुख सिंह होरा को 62,734 वोट मिले थे.
दोनों उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर 464 था, जो 0.27 प्रतिशत था.
भिलाईनगर
विधानसभा क्रमांक 65 भिलाईनगर, विधानसभा में 67.53 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट पर विजेता, कांग्रेस पार्टी के देवेंद्र यादव थे, जिन्हें 51,044 वोट मिले थे.
जबकि उनके निकटतम उम्मीदवार भाजपा के प्रेम प्रकाश पांडेय को 48,195 वोट मिले थे.
दोनों उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर 2849 था, जो 2.73 प्रतिशत था.
खैरागढ़
विधानसभा क्रमांक 73 खैरागढ़, विधानसभा में 84.56 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट पर विजेता, जेसीजेसी के देवव्रत सिंह थे, जिन्हें 61,516 वोट मिले थे.
जबकि उनके निकटतम उम्मीदवार भाजपा के कोमल जंघेल को 60646 वोट मिले थे.
दोनों उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर 870 था, जो 0.52 प्रतिशत था.
कोंडागांव
विधानसभा क्रमांक 83 कोंडागांव (अजजा), विधानसभा में 83.79 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट पर विजेता, कांग्रेस पार्टी के मोहन मरकाम को 61,583 वोट मिले थे.
जबकि उनके निकटतम उम्मीदवार भाजपा की लता उसेंडी को 59786 वोट मिले थे.
दोनों उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर 1796 था, जो 1.35 प्रतिशत था.
नारायणपुर
विधानसभा क्रमांक 84 नारायणपुर (अजजा) विधानसभा में 75.08 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस सीट पर विजेता कांग्रेस पार्टी के चंदन कश्यप को 58,652 वोट मेले थे.
करीबी उम्मीदवार भाजपा के केदार कश्यप को 56,005 वोट मिले थे.
दोनों उम्मीदवारों के बीच वोट का अंतर 2647 था, जो 2.11 प्रतिशत था.
दंतेवाड़ा
विधानसभा क्रमांक 88 दंतेवाड़ा (अजजा) विधानसभा में 60.66 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस सीट पर विजेता भाजपा के भीमा मंडावी को 37,990 वोट मेले थे.
करीबी उम्मीदवार कांग्रेस की देवती कर्मा को 35,818 वोट मिले थे.
दोनों उम्मीदवारों के बीच वोट का अंतर 2172 था, जो 2.09 प्रतिशत था.