छत्तीसगढ़: बस ऑपरेटरों पर सख्त परिवाहन विभाग
रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग और बस आपरेटरों के बीच चल रहा विवाद थमता नहीं दिख रहा है. परिवहन विभाग लगातार विभिन्न नियमों के तहत बसों पर कार्रवाई कर रही है.
पिछले महीने भर से विभाग ने स्लीपर कोच वाली बसों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है. इस दौरान नियम विरुद्ध स्लीपर कोच लगाकर चलाई जा रही 36 बसों को पकड़ा गया और उनसे 18 लाख रुपये जुर्माना लिया गया.
उड़न दस्ते द्वारा राज्य के शहरों में एंट्री करने वाले रास्तों पर चेकिंग की जा रही है. पिछले एक महीने में की गई जाँच के दौरान 373 ट्रक और बसें ऐसे मिलीं, जिनके चारों ओर रिफलेक्टर नहीं लगा था.
बार-बार चेतावनी देने के बावजूद रिफ्लेक्टर न लगाने वाले इन ट्रकों और बसों से पांच लाख रुपये जुर्माना वसूल किया गया. अभियान के दौरान 142 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा गया और उनसे भी 23 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया.
परिवाहन विभाग ने बसों में स्लीपर कोच लगाने के संबंध में नियम जारी कर दिए गए हैं. इसके बावजूद कुछ बस ऑपरेटर मनमाने तरीके से स्लीपर कोच लगाकर गाड़ियों का परिचालन कर रहे हैं. दूसरी ओर कुछ बस मालिक इसे जान बुझकर आपरेटरों को प्रताड़ित करने वाली कार्रवाई बता रहे हैं.