राष्ट्र

इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिक तलब

इस्लामाबाद | एजेंसी: पाकिस्तान स्थित भारतीय उप उच्चायुक्त गोपाल बागले को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय में बुलाकर नियंत्रण रेखा पर चल रहे तनाव पर चिंता व्यक्त की गई. हालांकि यह एक राजनयिक गतिविधी है परन्तु इसे राजनीतिक हलकों में सीना जोरी के रूप में लिया जा रहा है.

ज्ञात्वय रहें कि पिछले दिनों पॉच भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी गई थी.

जियो न्यूज के अनुसार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के रावलकोट कस्बे में भारतीय पक्ष से हुई गोलीबारी में एक नागरिक की मौत के बाद यह कदम उठाया गया.

एक प्रेस विज्ञप्ति में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत से नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम को जारी रखने को कहा है. उसने नवंबर 2003 के संघर्षविराम समझौते पर अपनी प्रतिबद्धता फिर दोहराई है.

error: Content is protected !!