बलरामपुरसरगुजा

छत्तीसगढ़: अलेक्स पॉल को चेतावनी

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ शासन ने बलरामपुर के कलेक्टर अलेक्स पॉल को चेतावनी जारी की है. उल्लेखनीय है कि सरगुजा के बलरामपुर के कलेक्टर अलेक्स पॉल ने पंचायत विभाग के पैसों से रंगीन मतदाता पत्र बनवा दिया था जबकि पंचायत विभाग के प्रावधानों के अनुसार इन पैसों को केवल पंचायतों की मूलभूत सुविधाओं पर खर्च किया जाना है.

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अवर मुख्य सचिव एमके राउत ने इस मामले में बलरामपुर कलेक्टर को कड़े निर्देशों के साथ पत्र लिखा है. मामला लाखों का बताया जा रहा है. बलरामपुर कलेक्टर अलेक्स पॉल को अवर मुख्य सचिव की ओर से लिखे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि कुछ दिनों पहले पंचायत विभाग के पैसों का लेखा-जोखा आया था. इसमें इन पैसों को रंगीन मतदाता पहचान पत्र के खर्च में भी जोड़ा गया है.

नियमों की जांच की गई तो यह पैसा केवल ग्रांव के विकास और मूलभूत सुविधाओं पर ही खर्च होता है. लिहाजा इन पैसों को अफसर की ओर से वापस करने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें किसी भी प्रकार की लेटलतीफी के लिए कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!