बिल्डर संजय बाजपेयी को जमानत
बिलासपुर | संवाददाता: रायपुर के डूंडा इलाके में स्वागत विहार कॉलोनी बनाने के लिए करोड़ों की शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले बिल्डर संजय बाजपेयी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. बाजपेयी इस मामले में पिछले 10 महीनों से जेल में बंद थे.
गौरतलब है कि रायपुर में स्वागत विहार कॉलोनी बसाने के नाम पर बिल्डर संजय बाजपेयी ने करोड़ों रुपए की सरकारी मीन पर कब्जा कर लिया था. उसने शासकीय भूमि को खुद की बताकर कई ग्राहकों से सौदा भी कर लिया था.
जमीन की रजिस्ट्री के समय खरीददारों को जानकारी मिली ये जमीन सरकारी है जिसके बाद उन्हें इस धोखाधड़ी का पता चला. इस मामले में पुलिस ने राजधानी के मौदहापारा और गोलबाजार थाने में धोखाधड़ी सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था जिसके बाद बाजपेयी को गिरफ्तार कर लिया गया था.